SBI Senior Citizen Investment Plan : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एवं अन्य बैंकों के द्वारा बहुत सारा महत्वपूर्ण स्कीम और योजना को शुरू किया गया है, इनमें से सबसे महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय SBI Senior Citizen Investment Plan के अंतर्गत SBI Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) तथा SBI की हर घर लखपति स्कीम है।
मुख्य रूप से देश के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति के लिए ही यह शुरू किया गया है, इस योजना के बारे मे इस पोस्ट के जरिये तमाम बुजुर्ग व्यक्ति को जिनका 59 वर्ष से अधिक हो चुका है/ वरिष्ठ जो नागरिक है उन लोगों को SBI Senior Citizen Investment Plan के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिलेगा. जिसके कारण इन व्यक्ति को नियमित आय प्राप्त हो सकता है.
SBI Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) 2025
SBI Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के जानकारी विस्तार से बताएंगे.
- 60 वर्ष या 55 से 60 वर्ष के बीच सेवानिवृत व्यक्ति योग्यता को पूरा करते हैं।
- मिनिमम 1000 एवं मैक्सिमम 15 लाख रुपए निवेश की सीमा तय है।
- त्रैमासिक चक्रवृद्धि पर 8.20% हर साल ब्याज दर दिए जाएंगे।
- परिपक्वता अवधि 3 वर्ष है, चाहे तो बढ़ा भी सकेंगे।
- एकल या संयुक्त खाता स्कीम के तहत खोल पाएंगे।
इस स्कीम के लाभ
- इस स्कीम के तहत निवेश करने त्रैमासिक बाजार दिए जाते हैं,
- जिनके कारण आर्थिक रूप से सुरक्षित जीवन हो जाता है।
- योजना में निवेश किया गया पैसा 100% सुरक्षित रहता है।
- 80C के अंतर्गत कर छूट का फायदा के साथ ही आयकर में भी बचत होगी।
SBI की हर घर लखपति स्कीम 2025
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा शुरू किये गया हर घर घर लखपती स्कीम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
- ₹100 मिनिमम जमा कर सकेंगे।
- 1 से 10 वर्ष परिपक्वता अवधि है।
- 6.5 से 7% आम नागरिक के लिए ब्याज दर एवं 7.25% वरिष्ठ नागरिक के लिए ब्याज तय किए गए हैं।
- 100% सुरक्षित निवेश का विकल्प है।
इसका प्रमुख लाभ
- गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लिए यह स्कीम वरदान है।
- छोटी रकम से भी इस स्कीम मे निवेश को शुरू कर सकेंगे।
- इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक को सामान्य नागरिक के मुताबिक अधिक ब्याज दर दिए जाएंगे।
- छोटा निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें
- ऊपर बताया गया दोनों स्कीम में से किसी एक स्कीम में भाग लेने हेतु आवेदन करना चाहते हैं,
- तो नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा में चले जाना होगा।
- यहां से एप्लीकेशन फॉर्म किसी एक स्कीम का प्राप्त करना होगा।
- जिसमें सभी जानकारी को धैर्य पूर्वक भर भी देना होगा।
- नीचे बताए सभी आवश्यक दस्तावेज को आवेदन फार्म में अटैच कर देना होगा।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके रसीद प्राप्त करना होगा।
- और निवेश शुरू कर देना होगा।
लगने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज
- जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए
- जन्म सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- पहचान को प्रमाणित करने के लिए
- पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी इत्यादि
- एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि
- हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
- आदि